महाराष्ट्र कैडर की वरिष्ठ IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र पुलिस का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2 महीने पहले रश्मि शुक्ला के खिलाफ फोन टैपिंग के 2 गैरकानूनी मामलों को खारिज कर दिया था. उन पर मुंबई में पहली एफआईआर में बिना अनुमति के शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे के फोन टैप का आरोप लगाया गया था. उनके खिलाफ पुणे में दूसरी एफआईआर कांग्रेस नेता नाना पटोले के फोन को गैरकानूनी तरीके से टैप करने का आरोप लगाया गया था.
बता दें कि रश्मि शुक्ला पर एक गोपनीय रिपोर्ट लीक करने का भी आरोप लगाया गया था, जिसमें कुछ पुलिस अधिकारियों और बिचौलियों के बीच सांठगांठ का खुलासा हुआ था. जो पैसे के लिए ट्रांसफर और पोस्टिंग की पेशकश करते थे.
शिकायत में कहा गया था कि उन्होंने एक गोपनीय रिपोर्ट लीक कर दी है जो उन्होंने 2020 में बनाई थी, जब वह एसआईडी की आयुक्त थीं. हालांकि रश्मि शुक्ला ने किसी भी गलत काम से इनकार किया और दावा किया कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सेवा के हित में काम किया है.
रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रह चुकी हैं. जब देवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र के सीएम थे, तब आईपीएस रश्मि शुक्ला पर विपक्षी नेताओं के फोन अवैध रूप से टैप करने के आरोप लगे थे. इसके बाद उनके खिलाफ पहली FIR पुणे में और दूसरी दक्षिण मुंबई के कोलाबा में दर्ज की गई थी.