महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दिल दहला देने वाला हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है.
दरअसल, यह दुर्घटना बीड के सुभाष रोड इलाके में रविवार रात करीब 2:45 बजे हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सैयद दानिश और समी शेख नामक दो युवक बाइक से सुभाष रोड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो को ओवरटेक करने की कोशिश की. ओवरटेक करते वक्त असंतुलन या स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही के कारण भीषण टक्कर हो गई.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बीड में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
इस हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
देखें वीडियो...
घटना की सूचना मिलते ही बीड पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर स्कॉर्पियो चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है. फिलहाल आरोपी वाहन चालक फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर देर रात तेज रफ्तार गाड़ियों की आवाजाही आम बात है और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण अक्सर हादसे होते हैं.