scorecardresearch
 

15 दिन के पैरोल पर रिहा हुआ अरुण गवली

माफिया से राजनीति में आए अरुण गवली को मंगलवार को 15 दिन की पैरोल पर नागपुर जेल से रिहा कर दिया गया. वह साल 2008 के शिवसेना पार्षद हत्याकांड में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है.

Advertisement
X
Arun Gawli
Arun Gawli

माफिया से राजनीति में आए अरुण गवली को मंगलवार को 15 दिन की पैरोल पर नागपुर जेल से रिहा कर दिया गया. वह साल 2008 के शिवसेना पार्षद हत्याकांड में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है.

बंबई हाई कोर्ट ने गवली को 15 दिन का पैरोल दिया. हालांकि उसने 9 मई को उसके बेटे की शादी में शामिल होने के लिये 30 दिन का पैरोल मांगा था. गवली दोपहर करीब दो बजे जेल से बाहर आया.

नागपुर जेल के एक अधिकारी ने बताया, ‘गवली को आज 15 दिन के पैरोल पर रिहा किया गया. उसे 21 मई को जेल वापस लौटना है. पैरोल की अवधि में उसे हर एक दिन छोड़कर मुंबई के एग्रीपाडा पुलिस थाने में रिपोर्ट करना है.’

गवली को शिवसेना पार्षद कमलाकर जामसांदकर हत्याकांड में अगस्त 2012 को मकोका कानून के तहत 11 अन्य लोगों के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement