scorecardresearch
 

'हल्दीराम' के प्रोडक्ट्स को FDA की हरी झंडी

महाराष्ट्र एफडीए ने हल्दीराम ग्रुप के प्रोडेक्टस को जांच के बाद हरी झंडी दिखा दी है. एफडीए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जांच में हल्दीराम के प्रोडेक्ट में किसी तरह के बैक्टीरिया नहीं मिले हैं. हल्दीराम के प्रोडक्ट्स में लीड होने की बात कही गई थी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

महाराष्ट्र एफडीए ने हल्दीराम ग्रुप के प्रोडेक्टस को जांच के बाद हरी झंडी दिखा दी है. एफडीए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जांच में हल्दीराम के प्रोडेक्ट में किसी तरह के बैक्टीरिया नहीं मिले हैं. हल्दीराम के प्रोडक्ट्स में लीड होने की बात कही गई थी.

एफडीए ने जुलाई के महीने में नागपुर और मुंबई से हल्दीराम के 20 सैम्पल लेकर लैब भेजे थे, जहां इन सैम्पल की जांच की गई. इन सैम्पल में हल्दीराम भुजिया, नवरत्न नमकीन, सेव, आलू चिप्स, टकाटक और मूंग दाल शामिल थे.

इंडिया टुडे से खास बातचीत में एफडीए कमिश्नर हर्षदीप कांबले ने कहा, '20 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है. इन प्रोडेक्ट्स का सेवन करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. हल्दीराम के उपभोक्ताओं को लीड की शिकायत के संदर्भ में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.'

Advertisement
Advertisement