महाराष्ट्र एफडीए ने हल्दीराम ग्रुप के प्रोडेक्टस को जांच के बाद हरी झंडी दिखा
दी है. एफडीए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जांच में हल्दीराम के
प्रोडेक्ट में किसी तरह के बैक्टीरिया नहीं मिले हैं. हल्दीराम के प्रोडक्ट्स में लीड होने की बात कही गई थी.
एफडीए ने जुलाई के महीने में नागपुर और मुंबई से हल्दीराम के 20 सैम्पल लेकर लैब भेजे थे, जहां इन सैम्पल की जांच की गई. इन सैम्पल में हल्दीराम भुजिया, नवरत्न नमकीन, सेव, आलू चिप्स, टकाटक और मूंग दाल शामिल थे.
इंडिया टुडे से खास बातचीत में एफडीए कमिश्नर हर्षदीप कांबले ने कहा, '20 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है. इन प्रोडेक्ट्स का सेवन करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. हल्दीराम के उपभोक्ताओं को लीड की शिकायत के संदर्भ में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.'