scorecardresearch
 

देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे की रार? डिप्टी सीएम ने खुद बताई सच्चाई

सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच मनमुटाव की चर्चाएं पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हम नाराज चल रहे हैं, ये किसने बताया? कल हम दोनों साथ में कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे, हमारे बीच चर्चा हुई.

Advertisement
X
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच मनमुटाव की चर्चाएं जोरों पर हैं. अब इन अटकलों पर एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस से हम नाराज चल रहे हैं, यह आपको किसने बताया?

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हम नाराज चल रहे हैं, ये किसने बताया? आपको किसने बताया कि मैं उनसे (देवेंद्र फडणवीस) नाराज हूं? कल हम दोनों साथ में कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे, हमारे बीच चर्चा हुई... जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने थे, तब मैं उनके मंत्रिमंडल में था... जब मैं मुख्यमंत्री बना, तब वे उपमुख्यमंत्री थे...उस वक्त उन्होंने मेरा समर्थन किया. अब हम उनका समर्थन कर रहे हैं...महाराष्ट्र के विकास के लिए मैं पूरी तरह उनके साथ हूं.

उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार ने मेरे मुख्यमंत्री रहने के दौरान शुरू की गई किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. लाडकी बहिन योजना बंद होने की खबर आ रही है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होगा.

वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नवंबर में हुए चुनावों में महायुति की शानदार जीत के लिए राज्य के नागरिकों की सराहना करते हुए गुरुवार को कहा कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में इससे पहले कोई भी गठबंधन 230 आरपीटी 230 सीटें जीतने में कामयाब नहीं हुआ था.

Advertisement

भाजपा, शिवसेना और NCP की महायुति ने विधानसभा चुनावों में 230 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि अकेले बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement