scorecardresearch
 

पुणे में ट्रैफिक पुलिस पर जानलेवा हमला, फोन पर बात करने से रोका तो सिर पर मारा पत्थर

पुणे के फुरसुंगी में ट्रैफिक पुलिस हवलदार राजेश गणपत नाइक पर जानलेवा हमला हुआ. उन्होंने बाइक पर फोन पर बात कर रहे युवक को रोका, जिससे नाराज होकर आरोपी ने सड़क पर पड़ा पत्थर उठाकर उनके सिर पर मार दिया. नाइक गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
आरोपी फरार.
आरोपी फरार.

पुणे के फुरसुंगी इलाके में एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. यह घटना भेकराईनगर चौक पर हुई, जहां 47 वर्षीय पुलिस हवलदार राजेश गणपत नाइक पर पत्थर से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

घटना के दौरान राजेश नाइक ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कर रहे थे. उन्होंने एक बाइक सवार को फोन पर बात करते हुए देखा और उसे रोकने का प्रयास किया. इस पर बाइक सवार गुस्से में आ गया और सड़क पर पड़ा हुआ भारी पत्थर उठाकर पुलिसकर्मी के सिर पर जोर से मार दिया.

ये भी पढ़ें- पुणे में सड़क पर मचाया उत्पात... आधी रात को 3 बाइक सवारों ने 25 वाहनों को कर दिया तहस-नहस!

इस हमले में राजेश नाइक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहरहैं.

देखें वीडियो...

आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. इस घटना के बाद से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी के पास आरोपी से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पुणे: प्रेमिका की हत्या के बाद फंदे पर लटका मिला प्रेमी, होटल के कमरा नंबर 208 में हुई सनसनीखेज वारदात

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement