scorecardresearch
 

पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को दी थी जान से मारने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर धराया आरोपी

मुंबई एयरपोर्ट पर एक 35 साल के युवक मोहम्मद दिलशाद नवेद को गिरफ्तार किया गया है, जो त्रिनिदाद और टोबैगो से लौट रहा था. उस पर पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने और धमकी भरे ईमेल भेजने का आरोप है. आरोपी ने 'D गैंग' के नाम पर धमकी दी थी. एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने लोकेशन ट्रेस कर इंटरपोल के जरिये गिरफ्तारी करवाई है.

Advertisement
X
धमकी देने वाला शख्स एयरपोर्ट से गिरफ्तार (Photo: Representational )
धमकी देने वाला शख्स एयरपोर्ट से गिरफ्तार (Photo: Representational )

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो त्रिनिदाद और टोबैगो से भारत लौट रहा था. आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले 35 साल के मोहम्मद दिलशाद नवेद के रूप में हुई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नवेद पर पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को धमकी भरे ईमेल भेजने और 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है. उसने अप्रैल 2024 में यह ईमेल भेजे थे, जिसमें "D गैंग" (दाऊद इब्राहिम गैंग) का नाम लेकर धमकियां दी गई थीं.

विदेश से दी थी धमकी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नवेद ने यूट्यूब पर बाबा सिद्दीकी (जीशान के पिता और पूर्व मंत्री) की हत्या से जुड़े वीडियो देखकर इस धमकी की योजना बनाई. हालांकि, बाबा सिद्दीकी की हत्या की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उन वीडियो को देखकर आरोपी ने यह अपराध रचा.

मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने जांच शुरू की और ईमेल का IP एड्रेस ट्रेस कर उसे त्रिनिदाद और टोबैगो से जोड़ा. वहां नवेद अपने चाचा की दुकान में काम कर रहा था. उसके खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया. जैसे ही वह भारत लौटा, इंटरपोल की जानकारी के आधार पर मुंबई पुलिस ने उसे एयरपोर्ट पर धर दबोचा.

Advertisement

इंटरपोल के जरिए पकड़ा गया

क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. पहले यह मामला बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, जिसे बाद में क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल को सौंप दिया गया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नवेद को लगता था कि विदेश में होने की वजह से वह पकड़ से बाहर रहेगा, लेकिन तकनीकी जांच और इंटरपोल की मदद से उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement