मुंबई में 21 मई से 23 मई 2023 तक जी20 के बैठक आयोजित किए जा रहे हैं. अब इस आयोजन के लिए बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने प्रीमियम बसें चलाने का फैसला किया है. इन बसों के माध्यम से जी20 के डेलिगेट्स को आयोजन स्थल तक ले जाया जाएगा.
जी-20 डेलिगेट्स के लिए तैनात की जाएंगी बेस्ट की प्रीमियम बसें
बेस्ट मुंबई में जी20 बैठकों के लिए आधिकारिक परिवहन भागीदार होगा. इसके लिए नवीनतम प्रीमियम इलेक्ट्रिक बसों को तैनात किया जाएगा. ये सभी बसें हाल ही में शुरू की गई हैं. इनकी बुकिंग ऐप के माध्यम से भी की जा सकती है. अभी ये प्रीमियम बस सेवा ठाणे - बीकेसी, खारघर - हवाई अड्डे जैसे मार्गों पर चलाई जा रही हैं.
बेस्ट के बेड़े 464 बसें
वर्तमान में प्रीमियम बस सेवा में 7,000 से अधिक लोग रोजाना यात्रा करते हैं. बेस्ट के बेड़े में अभी में 56 प्रीमियम सही 464 बसें हैं. यह भारत में इलेक्ट्रिक बसों का सबसे बड़ा बेड़ा है. इस बेड़े में शामिल 50 प्रतिशत बसें इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक हो जाएंगी. वहीं, 2026 तक कुल 100% प्रतिशत बसें इलेकट्रिक कर दी जाएंगी.
रोजाना लाखों लोग बेस्ट बसों से करते हैं यात्रा
बता दें कि मुंबई में यात्रा के लिए लोकल ट्रेनों के साथ-साथ बेस्ट की बसों की भी अहम भूमिका है. इन बसों से रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं. फिलहाल, बेस्ट की प्रीमियम बसें बीकेसी, खारघर - हवाई अड्डे जैसी जगहों में कई मार्गों पर चलाई जा रही हैं.