मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के निधन से टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक पसरा हुआ है. मौत के असली कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. मुंबई के वर्ली स्थित कपूर अस्पताल के पांच फ़ोरेंसिक डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद अपनी राय सुरक्षित रखी है.
फ़ोरेंसिक डॉक्टरों ने मौत का असली वजह जानने के लिए हिस्टोपैथोलॉजी जांच के लिए टिशू सैंपल और रासायनिक विश्लेषण के लिए विसरा के नमूने को कालिना स्थित फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) को भेजा है.
हिस्टोपैथोलॉजी जांच क्या है?
हिस्टोपैथोलॉजी जांच एक ऐसी जांच की प्रक्रिया होती है जिससे मौत की वजहों का पता लगाया जाता है. डॉक्टर इस मेथड का इस्तेमाल तब करते हैं जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के असल कारण नहीं पता चलता है. इस मेथड के ज़रिए शरीर के टिशू को माइक्रोस्कोप के ज़रिए एनालिसिस किया जाता है.
केमिकल एनालिसिस का उद्देश्य क्या है?
केमिकल एनालिसिस का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है कि यह पता चल सके कि शरीर में ज़हर या किसी और किसी तरह का विषाक्त पदार्थ थे या नहीं. इसके ज़रिए ये भी जांच की जाएगी कि क्या किसी मेडिसिन, इंजेक्शन, खाना या अन्य वजहों से कार्डियक अरेस्ट आया.
यह भी पढ़ें: ...वो साइंस जो लोगों को बनाता है जवां, उस पर अरबों डॉलर लगा रहीं कंपनियां! शेफाली केस में क्यों सवालों में है?
CCTV और पुलिस जांच में क्या सामने आया?
मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस के घर का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है. लेकिन, इसमें कुछ ख़ास नहीं मिला. फुटेज में पाया गया कि एक्ट्रेस दिन भर व्रत पर थीं और रात को एक दिन पुराना बचा हुआ चावल खाया था. जिसके बाद उन्हें एसिडिटी महसूस हुई थी. और फिर पैंटोप्राज़ोल (40 मिलीग्राम) और डोमपेरिडोन (30 मिलीग्राम) की दवा ली.
एक्ट्रेस को मौत वाले दिन किसी मेडिकल प्रोफेशनल ने एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन भी लगाया था.
पति और स्टाफ ने क्या बयान दिया?
पुलिस को एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी ने बताया कि रात को क़रीब 10 बजकर 30 मिनट पर शेफाली की तबीयत बिगड़ी. उस समय वह सोसाइटी में नीचे कुत्ते को घुमा रहे थे और स्टाफ को बुलाने के बाद वह आए. फिर शेफाली को लेकर बेलव्यू अस्पताल लेकर पहुंचें. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए कपूर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस को शेफाली की मौत की जानकारी रात 11 बजकर 30 मिनट पर मिली और पुलिस की टीम 11 बजकर 45 मिनट पर अस्पताल पहुंची.
यह भी पढ़ें: शेफाली जारीवाला की मौत से पहले आखिर हुआ क्या था? जानें- आखिरी 24 घंटे की पूरी कहानी
अब तक की स्थिति क्या है?
पुलिस को अब तक इस मौत के मामले में साज़िश या किसी भी तरह के फ़ाउल प्ले का संकेत नहीं मिला है. रासायनिक विश्लेषक की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट हो सकेगा.