मुंबई में एसी (एयर कंडीशनर) के आउटर यूनिट में धमाका होने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. घटना को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि एसी में विस्फोट के कारण घायल हुए 50 साल के शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक अन्य शख्स की हालत गंभीर है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि यह घटना गुरुवार तड़के हुई जब तारानाथ और सुजीत पाल (33) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 20 मंजिला कॉर्पोरेट इमारत के एक रेस्टोरेंट में एसी आउटडोर यूनिट की मरम्मत कर रहे थे.
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि ब्लास्ट होने के बाद तारानाथ 70 प्रतिशत जल गया, जबकि पाल 80 फीसदी तक झुलस गए थे. तारानाथ ने रविवार को कुर्ला में नगर निगम द्वारा संचालित भाभा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पाल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उसकी हालत नाजुक है.
जयपुर में भी हुई थी दो लोगों की मौत
बता दें कि अभी दो महीने पहले ही राजस्थान के जयपुर में एसी (AC) में ब्लास्ट होने के बाद घर के अंदर आग लग गई. दम घुटने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई थी. मृतक प्रवीण वर्मा इंटीरियर डिजाइनर थे और उनकी पत्नी रेनू रिटायर्ड बैंक मैनेजर थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक प्रवीण वर्मा और पत्नी रेनू कमरे में एसी चलाकर आराम से सो रहे थे. तभी एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग की लपटे उठने लगी. घर के अंदर आग की लपटें देख लोगों ने अग्निशमन दफ्तर को सूचना दी. इसके बाद दमकलकर्मियों ने घर के कांच तोड़ते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी.