कोरोना की दूसरी लहर से भारत त्रस्त है और जगह-जगह तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं. इस बीच अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी चर्चे तेज हो गए हैं. दावा किया जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों और युवा को अपना शिकार बना सकती है. ऐसे में सीएम शिवराज चौहान की सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की तरफ से कोरोना की तीसरी लहर को हराने के लिए अजीबोगरीब समाधान दे दिया गया है. मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कह दिया है कि यज्ञ में आहुति देने से कोरोना की तीसरी लहर का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Madhya Pradesh Culture Minister Usha Thakur, who has been giving controversial comments especially related to the Covid-19 pandemic, on Tuesday came up with another suggestion by asking people to perform yagna chikitsa for four days to ward off the third wave of Covid-19. Watch the video for more information.