scorecardresearch
 
Advertisement

लव जिहाद अध्यादेश पास, देखें क्या बोले सीएम शिवराज चौहान

लव जिहाद अध्यादेश पास, देखें क्या बोले सीएम शिवराज चौहान

यूपी की तर्ज पर मध्य प्रदेश ने भी लव जेहाद कानून की दिशा मे बड़ा कदम उठाया है. आज शिवराज सरकार ने धर्म स्वातंत्र्य अध्यादेश को हरी झंडी दिखा दी. सरकार ने इसे मंजूरी केलिए राज्यपाल केपास भेज दिया. राज्यपाल की मंजूरी के बाद ये अधिनियम मध्यप्रदेश में प्रभावी हो जाएगा. कानून के तहत प्रलोभन, बहलाकर, बलपूर्वक या मतांतरण कराकर विवाह करने या कराने वाले को एक से लेकर दस साल के कारावास और अधिकतम एक लाख रुपए तक अर्थदंड का प्रविधान भी किया गया है. नया अध्यादेश पास होने पर क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान? जानने के लिए देखें वीडियो.

The Shivraj Singh Chouhan cabinet has approved the 'love jihad' law or the MP Freedom of Religion Bill 2020 after a special meeting chaired by the chief minister. The ordinance has been sent to the governor for approval. The new law will invite 2-10 years' of imprisonment for forced conversion of a minor or a woman from a lower caste. Here's what Shivraj Singh Chouhan said on the issue. Watch the video.

Advertisement
Advertisement