scorecardresearch
 

ग्वालियर: ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला, वेंडर ने बचाई जान

मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री ट्रेन में कटने से बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. स्टेशन पर दुकान लगाने वाले एक वेंडर ने महिला को बचा लिया.

Advertisement
X
यात्रियों ने चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन
यात्रियों ने चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री ट्रेन में कटने से बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. स्टेशन पर दुकान लगाने वाले एक वेंडर ने महिला को बचा लिया.

क्या है पूरा मामला
कविता यादव नाम की महिला रविवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आ रही ताज एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया. वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीचोंबीच फंस गई. इसी दौरान प्लेटफार्म पर खड़े वेंडर गोलू ने उसका हाथ पकड़ लिया और वह प्लेटफॉर्म की रेलिंग से चिपक गई.

चेन पुलिंग कर रोकी गई ट्रेन
महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे देख ट्रेन में बैठे यात्रियों ने तुरंत चेन पुलिंग कर दी. ट्रेन के रुकते ही वेंडर ने उसे बाहर निकाला. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.

Advertisement
Advertisement