मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni Madhya Pradesh) में खेतों की नरवाई में लगी आग (Fire in fields) गांव तक पहुंच गई. इस हादसे में गांव के 10 से 12 मकान जल गए. दो मकानों में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के दौरान खेतों से लेकर गांव तक आग और धुआं ही दिखाई दे रहा था.

जानकारी के अनुसार, सिवनी जिले के रनबेली गांव के पास खेतों में नरवाई में आग लग गई. यह आग हवा चलने से गांव तक पहुंच गई. इसमें करीब 12 मकान जलकर खाक हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल आग लगने की सूचना दमकल को दी. दमकल ने गांव पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फरीदाबाद: घर के बाहर खड़ी कार पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग... घटना CCTV में कैद
इस घटना के संबंध में सिवनी के एसडीएम अंकुर मेश्राम ने कहा कि आठ से दस मकानों में सामानों की और कुछ कुछ मकानों में क्षति हुई है. सभी का विस्तृत सर्वे करने के लिए राजस्व और पुलिस की टीम यहां मौजूद है. दो लोगों के घर का पूरा सामान जल गया है. तत्काल रेडक्रॉस से सहायता राशि दी गई है. जिन परिवारों के पास रहने की जगह नहीं है, उनके रुकने के लिए स्कूल में बंदोबस्त किया जा रहा है, राशन भी दिया जा रहा है.