scorecardresearch
 

नहीं मिला पेमेंट तो किया ट्वीट, मंत्री ने ऐसे की मदद

मंत्री सारंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर जैसे ही शिकायत देखी, उसे तत्काल आवास संघ के प्रबंध संचालक को भेजा और उसपर रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट आते ही विश्वास सारंग ने आवास संघ को तुरंत मुदित को बकाया भुगतान के निर्देश दिए. इसके बाद मुदित को तीन सालों से अटका भुगतान सिर्फ एक ट्वीट से मिल गया.

Advertisement
X
मंत्री विश्वास सारंग
मंत्री विश्वास सारंग

सोशल मीडिया पर रेलमंत्री को शिकायत मिलना और उसके निराकरण की कई कहानियां आपने देखी और सुनी होंगी, लेकिन शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग भी उन मंत्रियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ट्विटर पर मिली शिकायत का तुरंत समाधान किया है.

दरअसल, उज्जैन निवासी मुदित अग्रवाल का आवास संघ संबंधी एक भुगतान पिछले तीन सालों से अटका पड़ा था, जिसको लेकर मुदित कई बार सहकारिता मंत्रालय और दफ्तरों के चक्कर लगा रहा था, लेकिन कुछ दिनों पहले ही उसने थक हार कर अपनी शिकायत नए बने सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग से की और इसके लिए मुदित ने चुना ट्विटर को. मुदित ने विश्वास सारंग के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और लिखा कि आवास संघ से जुड़ा उसका एक भुगतान पिछले तीन सालों से अटका हुआ है. शिकायत में उसने अपनी बीवी के कैंसर से पीड़ित होने का जिक्र भी किया और कहा कि काम का पेमेंट ना होने के कारण उसे आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है, जिसका असर उसकी पत्नी के इलाज पर पड़ रहा है.

Advertisement

मंत्री सारंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर जैसे ही शिकायत देखी, उसे तत्काल आवास संघ के प्रबंध संचालक को भेजा और उसपर रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट आते ही विश्वास सारंग ने आवास संघ को तुरंत मुदित को बकाया भुगतान के निर्देश दिए. इसके बाद मुदित को तीन सालों से अटका भुगतान सिर्फ एक ट्वीट से मिल गया.

Advertisement
Advertisement