मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को निर्देश दिया है कि हर जिले में सबसे पहले बड़े और सफेदपोश बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ड्रग्स का धंधा करने वाले, संपत्ति हड़पने वाले, सहकारी माफिया, हुक्का लाउंज चलाने वाले, चिटफंड कंपनी, राशन की कालाबाजारी करने वाले, मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें --- MP में कोरोना रिटर्न्स, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई लाचारी, कहा- लोग नहीं मान रहे गाइडलाइंस
मुख्यमंत्री शिवराज ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी जिले में कार्रवाई में लापरवाही होती है तो इसके लिए कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार माने जाएंगे.
इसे भी पढ़ें --- कोरोना से ठीक होने के बाद काम पर लौटे सत्येंद्र जैन, बताया कैसे जीती 'जंग'
उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ अपराध करने वालों को बिल्कुल नहीं छोड़ा जाएगा. इस संबंध में सभी जिले विशेष रूप से सतर्क रहें.
कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अपराधियों के मन में कानून का डर पैदा करना होगा. बड़े अपराधी जिला बदर हों, इनके अवैध निर्माण तोड़े जाएं. इनको चिन्हित कर सबक सिखाना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी होगी.