scorecardresearch
 

MP: सीएम शिवराज सिंह का सख्त निर्देश, 'अपराधियों पर करें कार्रवाई नहीं तो नपेंगे एसपी-कलेक्टर'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कानून-व्यवस्था ठीक करने को लेकर निर्देश दिया है कि हर जिले में सबसे पहले बड़े और सफेदपोश बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ड्रग्स का धंधा करने वाले, संपत्ति हड़पने वाले, सहकारी माफिया, राशन की कालाबाजारी करने वाले, मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिससे अपराधियों में डर का माहौल बने.

Advertisement
X
MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल-पीटीआई)
MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल-पीटीआई)

  • अपराधियों के मन में कानून का डर पैदा करना होगाः CM
  • 'बेटियों के साथ अपराध करने वालों को बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आपराधिक तत्वों और सफेदपोश बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित जिले के एसपी और कलेक्टर को जिम्मेदार माना जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को निर्देश दिया है कि हर जिले में सबसे पहले बड़े और सफेदपोश बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ड्रग्स का धंधा करने वाले, संपत्ति हड़पने वाले, सहकारी माफिया, हुक्का लाउंज चलाने वाले, चिटफंड कंपनी, राशन की कालाबाजारी करने वाले, मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें --- MP में कोरोना रिटर्न्स, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई लाचारी, कहा- लोग नहीं मान रहे गाइडलाइंस

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी जिले में कार्रवाई में लापरवाही होती है तो इसके लिए कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार माने जाएंगे.

इसे भी पढ़ें --- कोरोना से ठीक होने के बाद काम पर लौटे सत्येंद्र जैन, बताया कैसे जीती 'जंग'

उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ अपराध करने वालों को बिल्कुल नहीं छोड़ा जाएगा. इस संबंध में सभी जिले विशेष रूप से सतर्क रहें.

कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अपराधियों के मन में कानून का डर पैदा करना होगा. बड़े अपराधी जिला बदर हों, इनके अवैध निर्माण तोड़े जाएं. इनको चिन्हित कर सबक सिखाना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी होगी.

Advertisement
Advertisement