हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 17 मार्च को विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र में जिले के हरदू परीक्षा केंद्र में उड़नदस्ता के जरिए नकल को लेकर छात्राओं की तलाशी लिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले संभागायुक्त ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता ने 17 मार्च को नकल के 14 केस बनाए थे, जिनमें 8 मामले छात्राओं के खिलाफ थे. इन छात्राओं ने परीक्षा के दौरान आपत्तिजनक ढंग से तलाशी लेने का आरोप लगाकर गुरुवार को नर्मदापुरम संभागायुक्त वीरेंद्र कुमार बाथम को विस्तृत शिकायत की है.छात्राओं ने आरोप लगाया है कि परीक्षा के दौरान जिस तरीके से उनकी तलाशी ली गई उससे वे अपमानित हुई हैं.
परीक्षार्थियों ने कमिश्नर से इस मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. परीक्षार्थियों की शिकायत को गंभीरता से लेकर नर्मदापुरम संभागायुक्त वीरेंद्र कुमार बाथम ने जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बैतूल अपर कलेक्टर को जांच अधिकारी नियुक्त कर तत्काल जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. साथ ही संभागायुक्त ने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तलाशी के दौरान छात्र-छात्राओं को असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए.
-इनपुट भाषा