scorecardresearch
 

अजय सिंह ने मांगी मनरेगा में गड़बड़ियों की जानकारी

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा की मनरेगा योजना में कथित रूप से की गई अनियमिताओं की जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शनिवार को कहा कि इससे प्रदेश की जनता के सामने भाजपा सरकार के झूठ और उसकी असलियत को उजागर किया जा सकेगा.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा की मनरेगा योजना में कथित रूप से की गई अनियमिताओं की जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शनिवार को कहा कि इससे प्रदेश की जनता के सामने भाजपा सरकार के झूठ और उसकी असलियत को उजागर किया जा सकेगा.

नेता प्रतिपक्ष ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश को लिखे पत्र में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा में की गई वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में केन्द्र सरकार के समक्ष 54 गंभीर शिकायतें हैं, जिनका जवाब भाजपा सरकार नहीं दे रही है. उन्होने कहा कि इसके अलावा 59 अन्य गंभीर शिकायतें भी मनरेगा को लेकर हैं, जो भारत सरकार के पास है.

सिंह ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से इन शिकायतों की संपूर्ण जानकारी देने का आग्रह किया है. उन्होने कहा कि इससे जनता को भाजपा सरकार की असलियत और मनरेगा में उसके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement