सीमा-सचिन और अंजू-नसरुल्लाह की कहानी के बीच अब एक और कहानी सामने आई है. मुहब्बत की ये कहानी आई है झारखंड के हजारीबाग जिले से. जहां एक नौजवान के प्यार में दिल हार कर पोलैंड की 49 साल की एक महिला बारबारा पोलाक अपनी 6 साल की नन्हीं सी बेटी के साथ हजारीबाग के बरतुआ गांव आ पहुंची.