झारखंड के धनबाद में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे एनएच-2 (राष्ट्रीय राजमार्ग-2) पर डोमनपुर के पास हुआ, जो राजगंज थाना क्षेत्र में आता है. कार तेज गति में थी और डिवाइडर से टकराने के बाद कई बार पलटती हुई सर्विस लेन में जा गिरी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राजगंज थाना प्रभारी अलीशा अग्रवाल ने बताया कि हादसे के समय कार धनबाद की ओर जा रही थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि वाहन की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार हवा में पलटती हुई सर्विस लेन पर जा गिरी.
हादसे में घायल दोनों युवकों को तुरंत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान शाहिल कृष्नानी (20) और अनमोल रतन (21) के रूप में हुई है. शाहिल एक हीरा शोरूम के मालिक का बेटा था, जबकि अनमोल उसका करीबी मित्र था. दोनों युवक धनसर थाना क्षेत्र के जोराफाटक रोड के निवासी थे.
इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई. शाहिल और अनमोल अपने क्षेत्र में जाने-पहचाने चेहरे थे. उनका इस तरह अचानक निधन स्थानीय लोगों के लिए सदमे जैसा है.
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सड़क पर हल्की बारिश के कारण फिसलन भी थी, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया. पुलिस ने अभी तक किसी के नशे में होने की पुष्टि नहीं की है.