झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी ने झारखंड इकाई का नया प्रमुख नियुक्त किया है. रामेश्वर उरांव को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उरांव को अध्यक्ष और पांच नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान की है.
कमलेश महतो कमलेश, इरफान अंसारी, राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा और संजय पासवान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
2019 के लोकसभा चुनावों में झारखंड में कांग्रेस की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष की शीर्ष नेतृत्व की लंबे समय से तलाश थी.
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. डॉ. अजय कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के समर्थक अभी हाल में आपस में भिड़ते नजर आए थे.
अजय कुमार कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज थे. दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी जमकर बवाल हो चुका है.INC COMMUNIQUE
Appointment of Screening Committee for forthcoming Jharkhand Assembly Elections. pic.twitter.com/VM73NmszSJ
— INC Sandesh (@INCSandesh) August 26, 2019
अजय कुमार को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के लिए सहाय गुट के नेताओं ने काफी मशक्कत की. पिछले दिनों सुबोधकांत के नेतृत्व में झारखंड के कई कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली आकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर अजय कुमार को हटाकर किसी दूसरे नेता को पार्टी की कमान सौंपने की बात कही थी. इस विवाद के बीच अजय कुमार ने इस्तीफा दे दिया था.