scorecardresearch
 

झारखंड में बाबा बासुकीनाथ के दर्शन को जा रहे कांवड़ियों की कार ईंटों के ढेर से टकराई, पांच घायल, दो की हालत गंभीर

बाबा बासुकीनाथ के दर्शन के लिए निकले कांवड़ियों की कार झारखंड के दुमका में सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकरा गई. इस हादसे में पांच कांवड़िये घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी श्रद्धालु गिरिडीह जिले के बगोदर क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये लोग बैद्यनाथ धाम देवघर से दर्शन कर लौट रहे थे.

Advertisement
X
हादसे में पांच कांवड़िये घायल. (Photo: Representational)
हादसे में पांच कांवड़िये घायल. (Photo: Representational)

झारखंड के दुमका में एक दर्दनाक हादसे में पांच कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ, जब कांवड़ियों से भरी एक कार सड़क किनारे ईंटों के ढेर से टकरा गई. हादसे में घायल हुए पांचों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र के बेलटिकरी गांव के पास हुई. श्रद्धालु बैद्यनाथ धाम (देवघर) से दर्शन कर बासुकीनाथ मंदिर की ओर जा रहे थे. जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि रास्ते में एक ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में कार चालक ने कार अचानक मोड़ दी. इसी दौरान कार सड़क किनारे ईंटों के ढेर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी पांच श्रद्धालु घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: बीमार बेटी को स्कूटी पर अस्पताल ले जा रहे थे पिता, तभी BMW सवार ने मार दी टक्कर... नोएडा में दर्दनाक हादसा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया जा सकता है. पुलिस ने बताया कि सभी घायल कांवड़िये गिरिडीह जिले के बगोदर क्षेत्र के रहने वाले हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सावधानीपूर्वक यात्रा करें और तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement