झारखंड के रांची में पिस्का मोड़ स्थित एक पुराने और जर्जर स्कूल भवन के ढहने से शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह हादसा सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के तंगरा टोली इलाके में हुआ.
जानकारी के मुताबिक, यह स्कूल भवन कई वर्षों से बंद पड़ा था और इसे खतरनाक घोषित किया गया था. स्कूल में पढ़ाई बंद थी, लेकिन रात में कुछ फेरीवाले और बेघर लोग उसमें आकर सोते थे. गुरुवार रात को भी 5-6 लोग इस भवन में सो रहे थे. शुक्रवार तड़के अचानक जोरदार आवाज के साथ स्कूल भवन का एक हिस्सा गिर गया.
यह भी पढ़ें: Ground Report: रांची का तबेले वाला स्कूल... गोबर की बदबू के बीच पढ़ते हैं बच्चे!
इस हदसे में अंदर सो रहे लोग मलबे में दब गए. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. मलबे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जबकि चार घायलों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
मामलोे में पुलिस ने कही ये बात
थाना प्रभारी ने बताया कि यह स्कूल भवन पूरी तरह से निष्क्रिय था और नगर निगम द्वारा पहले ही इसे खतरनाक घोषित किया जा चुका था. इसके बावजूद कुछ लोग रात्रि विश्राम के लिए इसमें आते थे. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे पुराने और जर्जर भवनों को जल्द से जल्द गिराया जाए ताकि भविष्य में कोई और बड़ा हादसा न हो. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.