scorecardresearch
 

झारखंड: हजारीबाग से कोडरमा जा रही सिटी बस हाईवे पर पलटी, चालक ने कूदकर बचाई जान

हजारीबाग से कोडरमा जा रही यात्रियों से भरी सिटी राइड बस जामू खाड़ी के पास नेशनल हाईवे पर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस का अगला टायर फट गया था, जिससे अनियंत्रित होकर हादसा हुआ. चालक कूदकर जान बचाने में सफल रहा, जबकि कई यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. यात्रियों ने आरोप लगाया कि बस खटारा थी और उसमें तय सीमा से अधिक यात्री भरे गए थे.

Advertisement
X
टायर फटने से बस पलटी (Photo: ITG)
टायर फटने से बस पलटी (Photo: ITG)

झारखंड के हजारीबाग से कोडरमा स्टेशन की ओर जा रही एक सिटी राइड बस रविवार को सुबह जामू खाड़ी के पास नेशनल हाईवे पर अचानक पलट गई. हादसे के वक्त बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे. दुर्घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार में दौड़ रही बस का अगला टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. गनीमत रही कि किसी यात्री की जान नहीं गई, लेकिन कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गए. घायल यात्रियों को पास के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

चश्मदीदों और यात्रियों के अनुसार, बस की स्थिति पहले से ही बेहद खराब थी. न केवल बस खटारा थी, बल्कि उसमें क्षमता से अधिक यात्री भरे गए थे. एक महिला यात्री ने बताया कि हादसे के वक्त ड्राइवर ने बस पलटते देख खुद कूदकर अपनी जान बचा ली, जबकि बाकी यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया.

यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बस संचालकों द्वारा यात्रियों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है. न तो बसों की नियमित जांच होती है, और न ही यात्रियों की संख्या पर कोई नियंत्रण है. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि दोषी बस मालिक और चालक पर कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement