scorecardresearch
 

रांची में बीजेपी ने अंडा-मुर्गा बेचकर बेरोजगारी पर हेमंत सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि सरकार ने इस साल 2021 को नियुक्तियों का वर्ष कहा था लेकिन उनके सारे वादे झूठे साबित हुए हैं.

Advertisement
X
विरोध प्रदर्शन का अनोखा अंदाज
विरोध प्रदर्शन का अनोखा अंदाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारखंड में अनोखे अंदाज में बीजेपी का प्रदर्शन
  • हेमंत सरकार के खिलाफ अंडा और मुर्गा बेचकर बेरोजगारी को लेकर किया प्रदर्शन

झारखंड की राजधानी रांची में बेरोजगारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने हेमंत सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रांची के लालपुर जेल चौक पर अंडा और मुर्गा बेचकर हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और युवाओं को रोजगार देने की मांग की.

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया. भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि सरकार ने इस साल 2021 को नियुक्तियों का वर्ष कहा था लेकिन उनके सारे वादे झूठे साबित हुए हैं. 

उन्होंने कहा, इस सरकार से सभी परेशान हैं, राज्य में युवा बेरोजगार है और सरकार उन्हें अंडा और मुर्गा बेचने की बात कहती है. 

किसलत तिवारी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने हर साल 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन रोजगार तो दूर रघुवर सरकार में जिन लोगों को रोजगार मिला था उनके भी रोजगार को इस सरकार ने छीन लिया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 1 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा और गृह विभाग में हैं.

Advertisement

नेशनल सैंपल सर्वे के मुताबिक झारखंड में हर पांच में से एक युवा बेरोजगार है. आकड़ों के अनुसार राज्य में सात लाख से ज्यादा युवाओं ने नौकरी पाने के लिए नियोजनालय में निबंधन करा रखा है. विशेषज्ञों के मुताबिक झारखंड में युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरी होने की वजह से बेरोजगारी बढ़ी है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement