scorecardresearch
 

24 दिन पहले रांची से लापता लड़की लखनऊ में बरामद, ट्रक ड्राइवर ने रेप कर फेंका

झारखंड की राजधानी रांची से 24 दिन पहले गायब हुई लड़की लखनऊ से बरामद हुई है. 13 साल की नाबालिग लड़की 16 अगस्त को स्कूल के लिए निकली थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी थी. पीड़िता ने अब पुलिस को बताया है कि एक युवक उसे पटना लेकर आया और वहां एक ट्रक ड्राइवर के हाथों सौंप दिया था. ट्रक ड्राइवर ने उससे रेप किया और फिर उसे लखनऊ में फेंक कर फरार हो गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड की राजधानी रांची से लापता हुई 13 साल की नाबालिग लड़की 24 दिनों बाद यूपी के लखनऊ से बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि पिछले महीने लापता हुई रांची की लड़की को लखनऊ में सुरक्षित बचा लिया गया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के परिवार ने कहा कि बेटी 16 अगस्त को स्कूल से नहीं लौटी थी, जिसके बाद उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. तमाड़ थाने के प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि लड़की ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसे 16 अगस्त को एक युवक बुंडू बस स्टैंड ले गया था और बाद में एक अन्य युवक उसे पटना ले गया.

ट्रक ड्राइवर ने नाबालिग से किया रेप

उन्होंने लड़की के बयान का हवाला देते हुए कहा, 'दूसरे व्यक्ति ने उसे पटना में एक ट्रक में छोड़ दिया और भाग गया. ट्रक चालक ने कथित उसके साथ बलात्कार किया और उसे लखनऊ में फेंक दिया.'

थाना प्रभारी रोशन कुमार ने कहा, 'रविवार को दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके बयान में कई कड़ियां गायब हैं. हम अलग-अलग माध्यमों से उन्हें जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने बताया कि मामला बलात्कार और मानव तस्करी से संबंधित धाराओं के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज किया गया है. एसपी रति भान सिंह ने बताया, 'हमने जांच शुरू कर दी है और एफआईआर में पीड़िता द्वारा किए गए दावों की पुष्टि कर रहे हैं.'

गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद से मामले पर नज़र रख रहे सामाजिक कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार ने दावा किया कि लड़की को पटना में एक ट्रक ड्राइवर को बेच दिया गया था.

उन्होंने दावा किया, 'लड़की 20 अगस्त को स्थानीय पुलिस को लखनऊ में मिली थी, फिर उन्होंने बिना कोई एफआईआर दर्ज किए उसे लखनऊ में राजकीय बालिका गृह को सौंप दिया था.'

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement