जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. इस घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. यह जम्मू-कश्मीर में चार दिनों के भीतर बादल फटने की दूसरी घटना है. इससे पहले किश्तवाड़ में भी बादल फटा था, जहाँ अभी भी बचाव अभियान जारी है और 65 से अधिक शव बरामद किए गए हैं.