जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन शुक्रवार से लगातार तीसरे दिन भी जारी है. इस अभियान में अब तक तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है, जिनमें लश्कर के आतंकी शामिल हैं. मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हुआ है, जिसे चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.