जम्मू-कश्मीर में मॉनसून सक्रिय है, जिसके कारण कई इलाके प्रभावित हुए हैं. जम्मू शहर में तवी नदी उफान पर है. नदी की तेज धारा के कारण पक्का घाट बह गया है और नदी में कटान बढ़ गया है. प्रशासन लगातार लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील कर रहा है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में कई दिनों से लगातार मॉनसून की बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं.