जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. कुलगाम के जंगल इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी में सेना के दो जवान जख्मी हो गए हैं, जिनमें एक अधिकारी भी शामिल है. एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.