तवी नदी पर मंगलवार को आई बाढ़ के कारण पुल नंबर चार का बड़ा हिस्सा टूट गया था, जिससे जम्मू शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी. इसे देखते हुए भारतीय सेना ने तेजी से काम करते हुए कुछ ही घंटों में एक अस्थायी लोहे का बेली ब्रिज बनाया. पुल बन कर तैयार हो चुका है और अब इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है.