scorecardresearch
 
Advertisement

JK: शहीद के परिवार के आगे हाथ जोड़े खड़े दिखे गृहमंत्री, एक ही मुलाकात से तीन संदेश

JK: शहीद के परिवार के आगे हाथ जोड़े खड़े दिखे गृहमंत्री, एक ही मुलाकात से तीन संदेश

शहीदों के परिवार के प्रति कोई सरकार कितनी संवेदना रखती है. ये तब नहीं पता चलता है कि जब उनके लिए मुआवजे का ऐलान होता है। ये तब पता चलता है जब देश के गृहमंत्री के दौरे कि TO DO लिस्ट में सबसे पहले शहीद के परिवारों का नाम होता है. गृहमंत्री जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे तो स्वागत के तुरंत बाद वो 40 किलोमीटर दूर नौगाम की ओर रवाना हो गए. नौगाम वो जगह थी जहां उनको शहीद सीआईडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिवार से मिलना था. गृहमंत्री की प्राथमिकता शहीदों के परिवार को सांत्वना देना था और इसीलिए वो सड़क मार्ग से ही नौगाम पहुंच गए. अमित शाह ने शहीद परेवज़ के परिवार के साथ सिर्फ बातें नहीं कीं बल्कि उनके साथ समय बिताया. ये भरोसा दिलाया कि घबराने की या फिर भविष्य की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि इसी साल जून में शहीद परवेज अहमद डार को टीआरएफ के आतंकियों ने नौगाम के ही एक मस्जिद के पास गोली मार दी थी. इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. इस मामले में 1 आंतकी को पकड़ा भी गया है. देखें ये वीडियो.

Union home minister Amit Shah on Saturday visited the family of Jammu and Kashmir Police inspector Parvez Ahmad, who was martyred in a terrorist attack this year. Amit Shah was accompanied by J-K’s lieutenant governor Manoj Sinha, Union Minister Dr. Jitendra Singh, and J-K Police DGP Dilbag Singh. During this meet, Amit Shah was seen in a gesture of joining hands. He gave three main messages in this visit. The Union home minister offered Ahmad’s wife a government job. Watch this video for complete information.

Advertisement
Advertisement