आज बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा लद्दाख के दौरे पर पहुंचे. उनके हजारों अनुयायी लेह लद्दाख में उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. लामा एक महीने तक लद्दाख में रहेंगे. इस दौरान उनकी हर एक गतिविधि पर चीन की नजर रहेगी. जब भी दलाई लामा लद्दाख आते हैं, चीन की चिंताएं बढ़ जाती हैं. वे एकमात्र ऐसे धार्मिक गुरु हैं जिनके पीछे पूरा लद्दाख और वहां की आबादी हमेशा खड़ी रही है.