scorecardresearch
 
Advertisement

जैश के 4 आतंकियों की गिरफ्तारी, देखें क्या था Ayodhya को दहलाने का पूरा प्लान

जैश के 4 आतंकियों की गिरफ्तारी, देखें क्या था Ayodhya को दहलाने का पूरा प्लान

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने आतंक के मंसूबे नाकाम कर दिए और जश्न ए आजादी से ठीक पहले जैश ए मोहम्मद के बड़े प्लान का भी खुलासा किया. जिसके तहत आतंक वाली साजिश को जम्मू-कश्मीर की जद से बढ़ाकर अयोध्या तक ले जाने की तैयारी थी. पानीपत ऑइल रिफाइनरी और अयोध्या में राम जन्मभूमि, आतंकियों के निशाने पर थी. देखिए ये रिपोर्ट.

Ahead of Independence Day, a Jaish module was busted in the Jammu-Kashmir on Saturday with the arrest of four terrorists. As per the reports, the Panipat oil refinery and Ayodhya Ram Janmabhoomi were the targets of terrorists. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement