देश के कई राज्यों में मानसून का कहर जारी है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश, बाढ़ और बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. जम्मू में 24 घंटे में 380 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिसने 115 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 1910 में 270 मिलीमीटर बारिश हुई थी.