scorecardresearch
 

भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने से पहले दो बम धमाके, 9 लोग घायल

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे के आसपास एक पुरानी ​​खड़ी बोलेरो (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में विस्फोट हुआ, जिससे पास में खड़े पांच लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को तुरंत खाली करा दिया गया, लेकिन इसी बीच 50 मीटर की दूरी पर एक और विस्फोट हुआ.

Advertisement
X
जम्मू के बाहरी इलाके में शनिवार को एक के बाद एक दो विस्फोट हुए
जम्मू के बाहरी इलाके में शनिवार को एक के बाद एक दो विस्फोट हुए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने से महज दो दिन पहले शहर के बाहरी व्यस्त इलाके में शनिवार को एक के बाद एक दो विस्फोट हुए, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इसे आतंकी हमला माना है. जानकारी के मुताबिक 30 मिनट के अंतराल हाई इंटेंसिटी के दो ब्लास्ट हुए. पहला विस्फोट करीब 11 बजे हुआ. वहीं दूसरा धमाका 11:30 बजे हुआ. जब यह धमाका हुआ तब तक इलाका खाली हो चुका था. पहले ब्लास्ट के लिए महेंद्र बोलेरो और दूसरे के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया गया था. सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे के आसपास एक पुरानी ​​खड़ी बोलेरो (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में विस्फोट हुआ, जिससे पास में खड़े पांच लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को तुरंत खाली करा दिया गया, लेकिन इसी बीच 50 मीटर की दूरी पर एक और विस्फोट हुआ, जिससे एक और व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोटों के बाद छर्रे से घायल कुल नौ लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल लाया गया.

बता दें कि ये विस्फोट संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा ऐसे समय में किए गए जब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. दरअसल, कांग्रेस की यात्रा जोड़ो यात्रा गुरुवार शाम पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दाखिल हुई और यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर चडवाल में पहुंची. शुक्रवार से यहीं पर पार्टी कार्यकर्ता विश्राम कर रहे हैं. शनिवार को एक दिन के ब्रेक के बाद सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा रविवार को हीरानगर से शुरू होकर सांबा जिले के विजयपुर से शुरू होकर 23 जनवरी को जम्मू पहुंचेगी.

Advertisement
Advertisement