scorecardresearch
 

क्या धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में शुरू हुआ विकास? CM उमर अब्दुल्ला ने दिया ये जवाब

प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग टनल का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विकास को धारा 370 से जोड़ने का विरोध किया है, जबकि इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की प्रगति को स्वीकार किया. उनके मुताबिक, विकास का धारा 370 से संबंध नहीं है और इसे राजनीति से अलग नजरिए से देखना चाहिए.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे सोनमर्ग टनल का उद्घाटन करेंगे. धारा 370 को खत्म किए जाने के बाद एक धारणा काफी आम हुई है कि इसके बाद कश्मीर में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तेजी से हुआ है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आजतक के साथ बातचीत में इस धारणा को खारिज किया. उनका कहना है कि हमें इस विकास को धारा 370 की राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.

'धारा 370 खत्म किए जाने के बाद, केंद्र सरकार भी दावा करती है कि केंद्रशासित प्रदेश के विकास में तेजी आई है?', इस सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जहां तक आपने 5 अगस्त 2019 के बाद शुरू हुए प्रोजेक्ट्स के बारे में बताए, ये सभी बड़े इन्फ्रा प्रोजेक्ट असल में 5 अगस्त 2019 से पहले और धारा 370 खत्म किए जाने के पहले के हैं, जो कि अभी भी देरी के साथ चल रहे हैं."

इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 370 कोई समस्या नहीं थी!

जब उमर अब्दुल्ला से पूछा गया कि 'अब तो ये सभी काम पूरे हो गए होंगे', इस पर उन्होंने कहा, "कभी न कभी तो बनना ही था. धारा 370 के इतर ये सभी अब तक पूरे भी हो जाने चाहिए थे. काम पूरा न होने के पीछे 370 कोई कारण नहीं था."

Advertisement

केंद्र सरकार द्वारा रोड, टनल्स, इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स पर किए जाने वाले काम के दावे पर सीएम उमर ने कहा, "केंद्र सरकार ने इसपर पहले ही क्यों नहीं जोर दिया? इसमें (विकास की राह में) 370 कोई प्रॉब्लम नहीं थी, प्रॉब्लम ये थी कि केंद्र ने इन्फ्रा पर (कश्मीर में) जोर नहीं दिया."

किन इलाकों में ज्यादा प्रोजेक्ट्स?

जम्मू कश्मीर को लेकर पत्थरबाजी और सिक्योरिटी के मसले पर उमर अब्दुल्ला कहते हैं, "ज्यादातर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को आप अगर देखें तो उन इलाकों में नहीं हैं, जहां आमतौर पर प्रदर्शन देखे गए. चाहे रेलवे लाइन हो, कटरा-बनिहाल हो इनमें कोई भी उन क्षेत्रों में नहीं है जहां प्रदर्शन हुए."

यह भी पढ़ें: 2700 करोड़ की लागत, 12 KM लंबाई और श्रीनगर से लेह तक हर मौसम में सुगम यात्रा... पढ़ें- सोनमर्ग टनल की खासियत

'धारा 370 की राजनीति से मत जोड़िए...'

उमर अब्दुल्ला ने सोनमर्ग टनल के उद्घाटन के बारे में कहा कि ये एक बेहतरीन प्रोजेक्ट रहा है, लेकिन कुछ महीने पहले ये भी चरमपंथी हमले की चपेट में आ गया था. वह उस हमले का जिक्र कर रहे थे, जहां 20 अक्टूबर 2024 को सोनमर्ग टनल साइट पर गागनीर में आतंकियों ने गोलीबारी की थी और इसमें सात लोग मारे गए थे, जिसमें छह प्रवासी मजदूर और एक डॉक्टर शामिल थे."

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने कहा, "इन सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को धारा 370 की राजनीति से मत जोड़िए." 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement