जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दूरस्थ दछन इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बुलडोजर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में बुलडोजर पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े. घटना की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
यह घटना दछन-किश्तवाड़ मार्ग पर धनरेशी नाले के पास हुई. बुलडोजर किसी निर्माण कार्य के सिलसिले में जा रहा था. धनरेशी नाले के नजदीक मोड़ पर पहुंचा तो ड्राइवर का कंट्रोल नहीं रहा, जिससे मशीन सीधे सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी. बुलडोजर चला रहा ड्राइवर मोड़ पर गुजरते समय अनियंत्रित हो गया था. बैलेंस बिगड़ते ही मशीन पहाड़ी इलाके की गहरी और दुर्गम खाई में जा गिरी. उस वक्त बुलडोजर पर तीन लोग सवार थे. जब नीचे गिरा तो तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में नर्सिंग छात्रा की मौत, बैतूल रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा
हादसे के बारे में सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े. लोगों ने जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी. पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं. हालांकि, दूरस्थ और दुर्गम इलाके में हादसा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.