जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में न सिर्फ 26 लोगों की जान गई, बल्कि तीन सर्विंग डिफेंस अफसर भी आतंकियों का शिकार बन गए. ये अफसर छुट्टियों पर अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने आए थे, लेकिन आतंक की इस कायराना हरकत ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी. आईबी अधिकारी मनीष रंजन, नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और वायुसेना के कॉर्पोरल टेज हैलियांग की इस हमले में मौत हो गई.
बिहार के रोहतास जिले के अरुही गांव के रहने वाले मनीष रंजन इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी थे और फिलहाल हैदराबाद में पोस्टेड थे. बीते महीने उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि वे पहलगाम घूमने जा रहे हैं. वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पहुंचे भी, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी.
उनके चाचा आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य भी साथ जाने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से रुक गए. मनीष की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, मातम पसर गया. मनीष तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनके दोनों छोटे भाई भी सरकारी सेवा में हैं.
यह भी पढ़ें: 'दोषी बख्शे नहीं जाएंगे, भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा...', पहलगाम पहुंचकर आतंकी हमले पर बोले अमित शाह
हरियाणा के करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भारतीय नौसेना में तैनात थे और कोच्चि में पोस्टेड थे. हाल ही में उनकी शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर पहलगाम आए थे. विनय की मौत की खबर मिलते ही करनाल के सेक्टर 7 स्थित उनके घर पर लोगों की भीड़ लग गई.
उनके पिता बेटे का शव लेने के लिए जम्मू-कश्मीर रवाना हो गए हैं. विनय की पत्नी इस हमले में किसी तरह बच गईं, लेकिन उन्होंने आंखों के सामने अपने पति को खो दिया.
कॉर्पोरल टेज हैलियांग: अरुणाचल का वीर सपूत
भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल टेज हैलियांग अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के ताजांग गांव के निवासी थे. वे श्रीनगर स्थित एयरफोर्स बेस पर तैनात थे और छुट्टी लेकर अपनी पत्नी के साथ पहलगाम आए थे. भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल हैलियांग की हाल ही में शादी हुई थी. वे अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मना रहे थे. हैलियांग अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के रहने वाले थे.

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने X (पूर्व ट्विटर) पर उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा- 'कॉर्पोरल टेज हैलियांग की शहादत केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं, पूरे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. वे साहस और सम्मान के साथ देश की सेवा कर रहे थे. टेज की पत्नी इस हमले में बच गई हैं और उन्हें गहरी मानसिक चोट पहुंची है. पूरा राज्य और देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा.'
मंगलवार को हुआ यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के सबसे फेमस पर्यटन स्थलों में से एक पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में हुआ, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है. हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. आतंकी संगठन ने हमला एक ऐसे समय में किया, जब पर्यटक अपने परिवारों के साथ प्राकृतिक सौंदर्य के बीच थे.