उत्तरी कश्मीर के सोपोर में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब मारे गए एक आतंकी के अंतिम संस्कार के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी की.
सुरक्षा बलों के साथ बुधवार को बडगाम में मुठभेड़ के दौरान टॉप लश्कर कमांडर आतंकी नवीद जट समेत 2 आतंकी मारे गए थे. मारे गए इन आतंकियों के अंतिम संस्कार के लिए ऐतिहासिक इकबाल मार्केट में शोक सभा आयोजित की गई. जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और पत्थरबाजी करने लगे.
पत्थरबाजों को हटाने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस छोड़े गए.
जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट अपने चरम पर है. राज्य की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सेना एक के बाद एक आतंकियों को ठिकाने लगाने में लगी हुई है. बुधवार सुबह सेना ने लश्कर के कमांडर आतंकी नवीद जट समेत 2 आतंकियों को ढेर किया था.
ऑपरेशन ऑलआउट में इस साल 241 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है, जिसने पिछले साल का 213 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.