scorecardresearch
 

कश्मीर के IG विजय कुमार बोले- 6 महीने में 118 आतंकी किए ढेर, 22 को जिंदा पकड़ा

विजय कुमार ने कहा कि डाटा बताता है कि आतंकियों की भर्ती में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले छह महीने में जब्त करने वाले हथियारों में 45 प्रतिशत पिस्टल हैं. कुल 121 हथियार बरामद किए गए हैं. ये दर्शाता है कि उनका उद्देश्य भीड़ वाले इलाके में घुसकर आतंक फैलाना था.

Advertisement
X
कश्मीर के IG विजय कुमार (फोटो- ANI)
कश्मीर के IG विजय कुमार (फोटो- ANI)

  • बच्चे को इस हमले के दौरान वहां नहीं छोड़ा गया- विजय कुमार
  • 'कश्मीर में पिछले छह महीने में करीब 118 आतंकी मार गिराए'

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का हमला और उनसे सुरक्षबलों की मुठभेड़ की खबरें अक्सर आती हैं. आज यानी 1 जुलाई को भी आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. दरअसल आतंकियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई थी.

अब इस मामले पर कश्मीर के IG विजय कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. विजय कुमार ने कहा, 'सुरक्षाबलों पर हुए हमले के दौरान फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई थी. गलत जानकारी वायरल हो रही है. बच्चे को इस हमले के दौरान वहां नहीं छोड़ा गया था.'

छह महीने में जब्त करने वाले हथियारों में 45 प्रतिशत पिस्टल- विजय कुमार

Advertisement

विजय कुमार बोले, ' कश्मीर में पिछले छह महीने में करीब 118 आतंकी मार गिराए हैं. 57 हिज्बुल मुजाहिद्दीन के थे. इस दौरान टॉप कमांडर रियाज नाइकू भी मारा गया था. हमारा अब टारगेट जैश-ए-मोहम्मद है. उसके कई टॉप आतंकी हमारी लिस्ट में हैं. लश्कर-ए-तैयबा के भी कई आतंकी हमारे निशाने पर हैं.'

विजय कुमार ने कहा, 'डाटा बताता है कि आतंकियों की भर्ती में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले छह महीने में जब्त करने वाले हथियारों में 45 प्रतिशत पिस्टल है. कुल 121 हथियार बरामद किए गए हैं. ये दर्शाता है कि उनका उद्देश्य भीड़ वाले इलाके में घुसकर आतंक फैलाना था.'

कश्मीर के आईजी आगे बोले, 'इस दौरान 22 आतंकी जिंदा गिरफ्तार भी किए हैं जबकि 300 ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है. 79 आतंकियों के शव हमने उनके परिवार के सामने दफनाए हैं. ऐसा करने के पीछे मुख्य कारण कोरोना था और अंत्येष्टि में भीड़ का जमा नहीं होने देना था.'

Advertisement
Advertisement