जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के लोग बहुत जल्द मोबाइल एप्प के जरिये माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे. इस मोबाइल एप्प को 17 अक्टूबर को लांच करने की तैयारी है. इसी दिन नवरात्र भी शुरू हो रही है. मोबाइल एप्प पर एक फीचर ऐसा भी होगा जिसके जरिये श्रद्धालु हवन का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.
कोरोना वायरस की महामारी के चलते धार्मिक स्थलों पर लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध है. श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं. इसे देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक नया तरीका निकाला है ताकि श्रद्धालु घर बैठे दर्शन कर सकें. अब मोबाइल एप्प के जरिये घर बैठे श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी.
इससे पहले एलजी मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी के पूजा प्रसाद की होम डिलिवरी की शुरुआत की. श्रद्धालु अब बोर्ड की वेबसाइट पर पूजा प्रसाद के लिए बुकिंग करा सकते हैं. इसके बाद बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रसाद भेजा जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने डाक विभाग के साथ एक करार किया है. एलजी ने अभी हाल में कहा था कि ऐसे कार्यों में टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए. बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा कि अभी कई चैनलों पर आरती की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है.
मोबाइल एप्प के जरिये देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने की योजना है. मोबाइल एप्प से सुविधा यह भी है कि आप अगर कहीं जा रहे हैं या सफर हैं तो भी आरती वेला का दर्शन कर सकते हैं. दर्शन और हवन के लिए शुरू किया जाने वाला मोबाइल एप्प एन्ड्रॉयड और आईओएस दोनों सिस्टम पर काम करेगा. 1986 में बोर्ड का गठन होने के बाद माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है. लेकिन कोरोना के चलते इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. 16 अगस्त को यात्रा शुरू की गई है लेकिन एक दिन में अधिकतम 5 हजार श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकते हैं, वह भी सेफ्टी प्रोसीजर के साथ.