हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बादलों ने तबाही मचाई है. चंबा के नरकोट चांजू मार्ग पर बादल फटने से नया बना पुल बह गया है. बादल फटने के कारण आए फ्लैश फ्लड में मलबा और चट्टानें इतनी तेज़ी से आईं कि वे अपने साथ पुल को भी बहा ले गईं.