हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने राज्य में आई प्राकृतिक आपदाओं के दौरान एनएचआई की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बताया कि टनल निर्माण के दौरान निकले मलबे को व्यास नदी में डाला गया, जिससे नदी का जलस्तर लगभग 12 से 15 फुट तक बढ़ गया. मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी स्वीकार किया है कि ठेकेदारों की मिलीभगत से काम हुआ है.