मंडी में हुए हादसे से जेल रोड सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. एक ही परिवार के तीन सदस्य- एक 45 वर्षीय व्यक्ति, उनकी पत्नी और बेटे की जान चली गई. उनके भाई की टांगों में चोट आई है.यह हादसा फ्लैश फ्लड के कारण हुआ, जब बादल फटने से नाले ने विकराल रूप ले लिया. नाला सड़क के नीचे बहता था और ऊपर आवाजाही के लिए स्लैब डाले गए थे. जिन तीन लोगों की जान गई, वे अपना ऑटो निकालने गए थे. परिवार के सदस्यों ने बताया कि ऑटो ही जरिया थे कमाई का.