मंडी में पिछले आठ दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन बड़े स्तर पर चल रहा है, लेकिन हालात में बहुत सुधार नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम रमेश ने बताया कि पिछले कल भी वे लगभग 18 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों के बीच गए थे और आज भी उनका लगभग आठ किलोमीटर का टूर था, लेकिन रात को भारी बारिश के कारण रास्ता चलने लायक नहीं रहा.