हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुई भारी बारिश ने भीषण तबाही मचाई है. इस आपदा के बाद सांसद कंगना रनौत की अनुपस्थिति पर सवाल उठ रहे थे. अब कंगना रनौत मंडी पहुंची हैं और उन्होंने इन सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पास मदद पहुंचाने के लिए वर्कफोर्स या कैबिनेट नहीं है. मंडी उनका संसदीय क्षेत्र है और यहीं से वह सांसद चुनी गई हैं.