दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में धनकोट नहर में नहाने के दौरान 24 साल के डिलीवरी बॉय की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की पुष्टि की. मृतक की पहचान अशोक विहार फेज-3 के निवासी खड़ग सिंह के रूप में हुई है, जो एक डिलीवरी एजेंसी में काम करता था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम खड़ग सिंह अपने भतीजे के साथ धनकोट नहर के किनारे गया था. दोनों ने पहले नहर किनारे बैठकर शराब पी और फिर खड़क सिंह नहाने के लिए पानी में उतर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसके भतीजे ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), सिविल डिफेंस और धनकोट पुलिस चौकी के प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन रातभर की तलाशी के बावजूद शव बरामद नहीं हो सका.
गुरुवार सुबह एक राहगीर को नहर के किनारे एक शव दिखा, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त खड़ग सिंह के रूप में की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
धनकोट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में दुर्घटना का मामला बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं किसी प्रकार की लापरवाही या साजिश तो नहीं थी. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है और आस-पड़ोस में शोक का माहौल है. परिजन युवक की आकस्मिक मृत्यु से गहरे सदमे में हैं.