हरियाणा के फरीदाबाद में 14 वर्षीय एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार की है, जब वह स्कूल से लौटने के बाद अपने कमरे में फंदे से लटकी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि परिजनों के शिकायत पर मामले में कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, छात्रा की पहचान कक्षा 10 की छात्रा और हरियाणा पुलिस में तैनात महिला एएसआई सुनीता की बेटी सुरूचि चौधरी के रूप में हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि सुरूचि हाल ही में हुई यूनिट टेस्ट में 5 में से 3 विषयों में फेल हो गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी. उसकी मां ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल और गणित की अध्यापिका ने उसे कक्षा 9 में डिमोट करने की धमकी दी थी, जिससे बच्ची पर मानसिक दबाव और बढ़ गया.
यह भी पढ़ें: थाने में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश... लड़की के किडनैप मामले में पुलिस कर रही थी पूछताछ
परिजनों का कहना है कि सुरूचि राष्ट्रीय स्तर की खो-खो खिलाड़ी थी और वह अंडर-19 टीम में खेलना चाहती थी. मगर, स्कूल प्रबंधन उसे अंडर-14 टीम में खेलने के लिए मजबूर कर रहा था. इस बात को लेकर भी वह बेहद निराश थी और उसने परिजनों से कहा था कि स्कूल में उसे प्रताड़ित और धमकाया जा रहा है.
पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, परिवार की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर स्कूल प्रशासन और प्रिंसिपल के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, परिजनों की ओर से मिली शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. हम पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)