हरियाणा में फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को आग लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. एसीपी क्राइम अमन यादव की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें थाना प्रभारी सारन, पर्वतीय कॉलोनी चौकी इंचार्ज और क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी सदस्य हैं.
बता दें कि 13-14 दिसंबर की रात पर्वतीय कॉलोनी निवासी महेश को आग लगाने की सूचना मिली थी. इस पर डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन, एसीपी विनोद कुमार, एसीपी क्राइम अमन यादव, क्राइम ब्रांच की टीम, एफएसएल की टीम, थाना प्रबंधक सारन और चौकी इंचार्ज पर्वतीय कॉलोनी घटनास्थल पर पहुंचे थे.
मामले में थाना सारन में एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने एसआईटी का गठन किया है. डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं. आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की टीम कोशिश कर रही है.
'तीस साल से लव जिहाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं'
उन्होंने आगे बताया कि वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इसमें आरोपियों के घर और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है. दूसरी तरफ बिट्टू बजरंगी ने अरमान नाम के युवक पर आरोप लगाए हैं. साथ ही घटना को नूंह में हुई घटना से जोड़ा है.
बजरंगी ने कहा कि लगातार उनको धमकियां मिलती रहती हैं. कुछ लोग भगवाधारी होने की बात कह रहे हैं. मैं तीस साल से लव जिहाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं. कई बार सुरक्षा की मांग भी की है. मगर, सुरक्षा नहीं मिली.